वरा और दौर्द गांव के बीच अनियंत्रित होकर पलटी बस

श्योपुर जिले के विजयपुर क्षेत्र के वरा और दोर्द के बीच सवारियों से भरी हुई बस पलट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस मुरैना जिले के कैलारस से रामपुर होते हुये विजयपुर की ओर आ रही थी । तभी वरा और दोर्द के बीच बस का संतुलन विगड गया और तीन पलटी खाकर रोड से नीचे जाकर, पलट गई। जिसकी सूचना लोगो ने एसडीएम और पुलिस को दी जिस पर पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और 108 की मदद से सभी घायल लोगो को विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराय गया। जिसमें 07 सवारियों घायल हुई है वहीं एक व्यक्ति सुधीर पुत्र प्रभू श्रीवास निवासी इकलोद की मौके पर मौत हो गई।वहीं रामसनेही पत्नी मुकेश गर्ग उम्र 55 निवासी विजयपुर और हलुके पुत्र राजेन्द्र शाक्य की हालत गंभीर होने के कारण ग्वालियर रैफर कर दिया। यह दुर्घटना विजयपुर थाना क्षेत्र के दौर्द – बरा गांव के पास हुई। बजरंग ट्रैवल्स नाम की निजी कंपनी की यात्री बस रोजाना की तरह आज भी कैलारस से रामपुर होते हुये विजयपुर के लिए यात्रियों को लेकर लौट रही थी। इस दौरान यह तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई, बस में सवार होकर विजयपुर लौट रहे यात्रियों का आरोप है कि ड्राइवर बस चलाते समय मोबाइल पर गाने सुन रहा था, इस वजह से यह हादसा हुआ है। साथ ही एसडीएम नीरज शर्मा के द्वारा रेडक्रॉस के माध्यम से घायलो को 02-02 हजार रूपये और मृतक के परिवार केा 5 हजार की सहायता राशि दी गई है।