#umariya #भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भव्य विशाल बाइक रैली

उमरिया-जिले में यादव महासभा द्वारा भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भव्य विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया।
यादव महासभा के द्वारा उमरिया जिले में भव्य विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसमें जिले के कोने-कोने से आए यादव बंधुओ ने राधा कृष्ण की झांकी को आरती उतारकर रैली का शुभारंभ किया यह रैली उमरिया सिंगलटोला सामुदायिक भवन से चालू हुई।
यादव समाज में धूमधाम से मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव
यादव कुल श्रेष्ठ भगवान श्री कृष्ण के प्रकट उत्सव पर्व जन्माष्टमी पर्व जिले के यादव समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए इस मौके पर भव्य शोभा यात्रा भी निकली गई जो नगर के सिंगलटोला सामुदायिक भवन से रवाना हो कर रानी दुर्गावती चौक पुराना बस स्टैंड गांधी चौक पेट्रोल पंप रमपुरी तिराहा नया बस स्टैंड सागर मंदिर तिराहा होते हुए वापस सिंगलटोला सामुदायिक भवन से संपन्न हुई जहां भंडारे का आयोजन किया गया कार्यक्रम में यादव समाज के अध्यक्ष अमृतलाल यादव प्यारेलाल यादव अमित यादव तोताराम यादव संजू यादव सूबेदार यादव ओम प्रकाश यादव लालू यादव शनि यादव विपिन यादव प्रदीप यादव रवि यादव सुरेंद्र यादव कौशल यादव गोविंद यादव विजय कुमार यादव पवन कुमार यादव और बहुत भारी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित थे