उमरियापान पुलिस ने अवैध गांजा तस्कर को 1 किलो 300 ग्राम गाँजा के साथ किया रंगे हांथों गिरफ्तार

उमरियापान थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टोला के समीप देमापुर चौराहा यात्री प्रतीक्षालय के सामने अवध कुमार भुमियां अपनी मोटरबाइक क्रं.MP20MB4991 पर सफेद रंग के थैले में अवैध मादक पदार्थ गांजा लिए विक्रय करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा था, तभी मुखविर से सूचना मिलने पर उमरिया पान थाना प्रभारी अनिल काकड़े ने उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन पर अतिशीघ्र विलंब किए बिना पुलिस स्टाप के साथ गांजा के तस्कर अवध कुमार भुमियां 35 वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ कला थाना सिहोरा जिला जबलपुर के कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा लिए रंगे हाथों पकड़ कर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उमरियापान अनिल काकड़े,केवल उइके, आशीष झारिया, गोपाल सिंह राजपूत,अजय सिंह, योगेश पटेल पुलिस की सराहनीय भूमिका रही है।
कटनी उमरिया पान
रिपोर्टर गजराज सिंह ठाकुर
