उमरिया – जनआक्रोश यात्रा उमरिया आगमन

रिपोर्टर विजय कुमार यादव
उमरिया – जनआक्रोश यात्रा उमरिया आगमन के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माननीय अजय सिंह राहुल भैया का उमरिया एनएसयूआई द्वारा किया गया भव्य स्वागत। जिला कांग्रेस के प्रवक्ता शहडोल संभाग अल्पसंख्यक के अध्यक्ष मो. नईम जी की उपस्थिति में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष असलम शेर के नेतृत्व में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया का गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया।
उक्त स्वागत कार्यक्रम में कृष्णकांत तिवारी, समीर महोबिया, अमन बर्मन, मो. समीर, प्रदीप बैगा, रूपेश कठौतिया, संदीप कोल, अनिल साहू, आकाश द्विवेदी, शंकर रजक, रोहित कोल, गुलाम मुस्तफा, गोलू खान, मुतव्वर खान, मोनी बर्मन, नसरीन, काजल कोल, संध्या रौतेल, मुस्कान कोल, वैशाली, हेमा वर्मा, पुष्पांजलि, सरताज, परसादी कोल लफ्फू, लल्लू, आकाश प्रजापति, बुईया, सोमदत्त, लक्ष्मी तोमर, दिनेश, रज्जू कोल, बृजेश आदि भारी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे