उमरिया भगवती मानव कल्याण संगठन ने मां गुरुवर की मासिक महाआरती संपन्न की

उमरिया पीटीएस ग्राउंड में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में उमरिया जिले में माता भगवती आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा एवं परम पूज्य परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र महाराज जी के निर्देशन व आशीर्वाद से हर माह के भांति इस माह भी 10 सितंबर द्वितीय रविवार को मां गुरुवर की दिव्य मासिक महाआरती का भव्य आयोजन किया गया,
जिसमें सैकड़ों की संख्या में संगठन के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही वही नशा मुक्ति के लिए सभी ने आरती कर मां गुरुवर से प्रार्थना की वही नशे मांस से मुक्त चरित्रवान चेतनावान जीवन जीने का संकल्प लेते हुए धर्म की रक्षा, राष्ट्र की रक्षा, मानवता की सेवा, करने का भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने संकल्प ठाना है।