उज्जैन पर्यावरण प्रेमी शिक्षक देवी सिंह परिहार ने लगाए 19000 पौधे

उज्जैन पर्यावरण प्रेमी शिक्षक देवी सिंह परिहार ने लगाए 19000 पौधे
24 वर्षो तक रात दिन मेहनत कर हजारों पौधो को बनाया वृक्ष
एक ओर जहां पेड़ों की अन्धाधुन्द कटाई हो रही है वहीं क्षैत्र के एक पर्यावरण विद् शिक्षक विगत 24 वर्षो से रात दिन मेहनत कर सम्पूर्ण क्षैत्र को हराभरा बनाने में लगे हुए है ।
शासकिय एकिकृत माध्यमिक विद्यालय बंजारी में पदस्थ शिक्षक देवीसिंह परिहार ने गायत्री परिवार के पर्यावरण संरक्षण अभियान से प्रेरित होकर पर्यावरण संरक्षण का सकंल्प लिया था, संकल्प लेने के पश्चात से विगत 24 वर्षो से लगातर श्री परिहार द्वारा वृक्षारोपण एवं पौधा वितरण का एक अभियान चला रखा है जिसके फलस्वरूप उन्होने लगभग उन्नीस हजार पौधे लगाये है एवं वितरण किये है साथ ही कड़ी मेहनत कर एवं समय दे कर उनमें से सेकड़ों पौधों को वृक्षों का स्वरूप भी प्रदान किया है।
श्री परिहार केवल पौधा रोपण कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री करने के बजाय अपने कर्तव्य को समझते हुए निर्जन स्थानों पर लगाये गये पौधों की सिंचाई भी स्वयं करते है जिससे उनके द्वारा लगाये गये अधिकांश पौधे वृक्ष का रूप लेते है । श्री परिहार स्वयं के व्यय पर टेंकर से पानी खरीद कर पौधों को सिंचते है । कई स्थानों पर साईकल या मोटर सायकल पर कैन बांध कर पानी ले जाते है एवं पौधों को पानी देते है, उनके इसी परिश्रम के कारण भीषण गर्मी के समय में भी उनके द्वारा किये गये पौधारोपण वाले क्षैत्र दुर से ही हरे भरे दिखाई दे जाते है ।
विभिन्न संगठनों के साथ किया पर्यावरण के लिये काम
, श्री परिहार स्वयं के खर्च पर नर्सरी से पौधे क्रय कर स्वयं के खर्च पर ही पौधारोपण करते है ।