उज्जैन शहर वासियों के लिए पृथक द्वार से दिया जायगा प्रवेश

0

उज्जैन शहर वासियों के लिए पृथक द्वार से दिया जायगा प्रवेश

उज्जैन शहर वासी अपना आधार कार्ड दिखाकर कर सकेंगे महाकाल मंदिर में दर्शन

उज्जैनवासियों हेतु निशुल्क नगर द्वार आज से हुआ प्रारंभ

अवंतिका द्वार क्रमांक 01 से नगरवासियों को प्रवेश

उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री कुमार पुरुषोत्तम, महापौर श्री मुकेश टटवाल , समिति सदस्य श्री पुजारी प्रदीप गुरु, श्री राजेन्द्र शर्मा “गुरुजी”, श्री राम पुजारी के प्रयासो से दिनांक 25 जून 2023 की बैठक में हुए निर्णयानुसार स्थानीय निवासी आधार कार्ड दिखाकर निशुल्क मंदिर में प्रवेश प्रारंभ किया गया उनके लिए अलग से द्वार की व्यवस्था की गई है । नगरवासी अवंतिका द्वार क्रमांक 01 से प्रवेश कर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हेतु जा सकेगे।

मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री संदीप कुमार सोनी ने स्वयं गेट पर उपस्थित होकर शहर वासियों के आधार कार्ड देख कर उन्हें प्रवेश दिया गया सर्वप्रथम उज्जैन के प्रथम नागरिक महापौर श्री मुकेश टटवाल अपना आधार कार्ड दिखा कर मंदिर में प्रवेश किया ।

श्री सोनी ने बताया कि, अतिशीघ्र उज्जैनवासियों के लिए मंदिर की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com पर एक लिंक जनरेट करगे, जिसके माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेगे । रजिस्ट्रेशन में दर्शनार्थियो के फोटो को आधार से लिंक करने के बाद दर्शनार्थी कभी भी भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन हेतु आ सकेगे ।

ज्ञात हो कि, मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सभी सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाती है। आगंतुक श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति द्वारा व्यापक व्यवस्थाए की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *