#ujjain #खून से सनी बच्ची मदद मांगते हुए तीन घंटे तक सड़कों पर भटकी

उज्जैन में बच्ची से रेप का आरोपी गांजा सप्लायर:सरकारी जमीन पर कब्जा कर बना रखा है मंदिर, दुकान और घर………..मध्यप्रदेश के उज्जैन में 25 सितंबर को खून से सनी बच्ची मदद मांगते हुए तीन घंटे तक सड़कों पर भटकती रही। 8 किमी तक चली, कई दरवाजे खटखटाए, लेकिन लोग अनदेखा करते रहे। फिर मदद मिली, बच्ची हॉस्पिटल पहुंची, तो पता चला उसका रेप हुआ है।
72 घंटे और 700 से ज्यादा CCTV फुटेज देखने के बाद पुलिस ने उज्जैन के ही नानाखेड़ा में रहने वाले 24 साल के ऑटो ड्राइवर भरत सोनी को अरेस्ट किया है।आरोपी भरत के परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों और उन लोगों से बात की, जिन्होंने बच्ची को सबसे पहले देखा था। भरत को जानने वालों ने दावा किया कि वो गांजा और कॉल गर्ल सप्लाई करता है। परिवार ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके पहले मंदिर बनाया, फिर घर भी बना लिया।
एक दूसरी सरकारी जमीन पर कब्जा कर दुकानें भी बनाई हैं। बच्ची से रेप के बाद भरत घर से भागा नहीं। अगले पूरे दिन घर पर ही था। वो अपनी चाय की दुकान पर प्रसाद बांट रहा था।