ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से दो युवकों की मौत

0

सीतापुर

रिपोर्ट अवनीश मिश्रा

ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से दो युवकों की मौत

हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरगांव लहरपुर मार्ग पर हरगांव से वापस घर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली के छोटी नहर की पुलिया के पास अचानक पलट जाने से उस पर सवार दो व्यक्तियों की दबने से मौके पर ही मौत हो गयी सूचना पाकर मौके पर हरगांव पुलिस मौके पर पहुंची प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरगांव से अनाज भरने वाली लोहे की डेहरिया को ट्रैक्टर ट्राली यू पी 32 ए जे 9676 पर लादकर ले जा रहे कटियारा के मजरा ताहिपुर निवासी शिवकुमार वर्मा व उसी गांव के निवासी चालक कुलदीप भार्गव की चांदपुर रोड पर कुर्मिनपुरवा के पास नहर पुलिया के पास ट्रैक्टर ट्राली तेज रफ्तार होने के कारण अचानक पलट गया जिसके नीचे दबने से दोनो सवारों की मौके पर ही मौत हो गयी सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक हरगांव भानु प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेज दिया थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर व पीएम रिपोर्ट आने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी!

https://youtu.be/PO5VGcJVcIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *