कोनार डैम के समीप वाहन पलटने से दो युवकों की मौत व एक घायल

झारखंड बोकारो जिला के गांधीनगर थाना क्षेत्र के संडे बाजार के दो युवक का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि एक घायल है
जानकारी के अनुसार हजारीबाग जिला अंतर्गत विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के कोनार डैम के पास बोलेरो के पलटने से दो सवार सौरभ एवं अजय रवानी की मौत हो गई, एक घायल। दोनों मृतक गांधीनगर थाना क्षेत्र संडे बाजार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार चार दोस्तो ने कोनार डैम से पिकनिक मनाकर सोमवार की रात घर की ओर लौट रहे थे इसी दौरान दुर्घटना हुई
इस घटना से पूरे संडे बाजार में मातम छा गया है
