सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में अपहरण के आरोपी दो युवकों ने दुकान मालकिन पर फायरिंग की

सागर के मोती नगर थाने के खेमचंद अस्पताल के पास का है, दुकान की मालकिन स्वाति साहू ने कहा है कि मैं दुकान पर थी तभी अचानक कटरबाज वासु अहिरवार अपने एक अन्य साथी के साथ आया और कट्टे से फायरिंग कर दी.. गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी… हम आपको बता दें कि बासु अहिरवार अपने अन्य साथियो के साथ स्वाति साहू के लड़के संस्कार साहू का अपहरण कर एक लाख की फिरौती मांग चुके हैं… और अपहरण के बाद लगातार फोन कॉल के माध्यम से धमकी दे देते हैं… लेकिन आज उन्होंने धमकी देते देते वारदात को अंजाम दे दिया.. इस पूरी घटना में हुई फायरिंग के भी सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहे हैं… घटना की गंभीरता को देखते हुए सीएसपी ने अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की सर्चिंग के लिए भेज दी हैं…