मध्य प्रदेश में समाज के दो होनहार युवा सरकारी अधिकारी बने

शाजापुर मध्य प्रदेश में समाज के दो होनहार युवाओं ने सरकारी अधिकारी बनकर समाज का नाम रोशन किया है। नीरज चौधरी (धनगर) ग्राम लोध, तहसील तराना, जिला उज्जैन का पटवारी पद पर चयन हुआ है। उधर, अमन धनगर पिता संतोष धनगर ग्राम संदलपुर जिला देवास का
एसएससी सीजीएल में चयन हुआ है। उनकी भारत सरकार में ऑडिट ऑफिसर के पद पर नियुक्ति की गई है। ‘विमुक्त घुमंतू एवं अर्धघुमंतु जनजाति महासंघ मप्र की ओर से पटेल मधुसूदन धनगर ने उक्त जानकारी देते हुए दोनों नवनियुक्त अधिकरियों को बधाई दी है।