दमोह सैलवाड़ा परीक्षा पेपर लीक मामले में दो आरोपी और गये जेल
एडिशनल एसपी शिवकुमार सिंह ने दी जानकारी
कार्यवाही जारी
अरविन्द पाठक
दमोह एडिशनल एसपी शिवकुमार सिंह ने बताया तेंदूखेड़ा अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलवाड़ा में परीक्षा के दौरान जो गड़बड़ियां पाई गई थी। थाना तेंदूखेड़ा में अपराध पंजीबद्व होकर जिसमें कल न्यायालय द्वारा दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, दो आरोपी केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष पुलिस रिमांड पर लिया गया था, जिनसे पूछताछ के बाद आज पुनः न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और जो बाकी चार आरोपी फरार है, उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं, जल्द ही चारों आरोपी जो फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।