दो माह की बच्ची रहस्य मय तरीके से गायब,पुलिस खोजबीन में जुटी
दो माह की बच्ची रहस्य मय तरीके से गायब,पुलिस खोजबीन में जुटी
झांसी के पूछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक-दो माह की बच्ची जो घर में सो रही थी वह अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। जिसकी काफी खोजबीन परिजनों द्वारा की गई लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। जिसकी सूचना पूछ थाना पुलिस को दी ।जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए कई थानों की पुलिस 2 माह की बच्ची को खोजने में जुट गई।
झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला नई बस्ती निवासी नसरुद्दीन कि 2 माह की बच्ची घर में सो रही थी। तथा उसकी मां कुछ समय के लिए घर के काम में व्यस्त हो गई। और जब वह बापिस आई तो बच्ची गायब थी। जिसकी काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस थाना प्रभारी को दी गई। बताया गया है कि सुबह करीब 11:00 बजे बच्ची गायब हुई थी। जिसके बाद देर शाम तक बच्ची का कोई पता नहीं चला। वहीं घटना की सूचना पर मौठ थाना पुलिस एरच पुलिस सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ व फॉरेसिंक टीम जांच में जुटी है। और बच्ची का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।