बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार दो लोग घायल,महेंद्र दमोह रेफर

दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के समीप हुए सड़क हादसे में दो बाइक सवार की आमने-सामने भिड़ंत होने पर बुरी हालत में घायल हो जाने पर इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. बता दें कि बटियागढ़ अस्पताल से 108 पायलट रामकुमार और ईएमटी खेलन की मदद से घायलों को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायल सोनू पिता हल्लू रैकवार उम्र 18 वर्ष निवासी हरदुआ जामसा और महेंद्र पिता वीरेंद्र सिंह ठाकुर निवासी भरतला उम्र 35 वर्ष को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसमें महेंद्र की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जबलपुर रेफर करने को कहा है.
