ढ़ाई साल के मासूम की दीवार से दबकर मौत

मामला महोबा जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम जतौरा का है जहाँ पर बारिश के चलते कच्ची दीवार के ढहने से ढाई साल के मासूम की मौत हो गई एवं मासूम बहिन गम्भीर रूप से घायल हो गई जिसे मेडीकल कालेज झाँसी रेफर किया गया है
बता दें कि ग्राम जतौरा निवासी राजकुमार सिंह के दो पुत्र राज उम्र लगभग ढाई वर्ष एवं पुत्री दिव्या उम्र लगभग 6 वर्ष 2 बजे दोपहर में घरेलू सामान लेने किराना की दुकान पर गये हुए थे सामान लेकर घर लौटते रहें थे कि रास्ते में एक कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई जिससे दोनों मासूम दीवार के मलबे में दब गये और लोगों में हड़कम्प मच गया किसी प्रकार पड़ोसियों की सहायता से मासूमों को मलबे से बाहर निकाला गया आनन फानन में दोनों घायल मासूमों को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र चरखारी लाया गया जहाँ ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने राज को मृत घोषित कर दिया एवं मासूम दिव्या की हालत गम्भीर होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया मासूम की मौत की खबर सुनते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया
घटना स्थल पर तहसीलदार चरखारी कृष्ण राज सिंह ने पहुँच कर मौका मोयना करते हुए दैवीय आपदा से राहत दिलाए जाने आश्वासन दिया बताया जाता है कि राजकुमार सिंह की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है राज की मौत की खबर से परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है मौके पर पहुँच कर रिवई चौकी प्रभारी हरीशंकर यादव ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही शुरु कर दी है ।।।