...

मंगलवार का दिन भगवान श्री हनुमान जी की उपासना के लिए बहुत ही शुभ और उत्तम माना जाता है-सुनीता कन्नौजिया

0

गिरिजानन्द शर्मा

ब्यूरो प्रमुख-महाराजगंज

मोब-9415243456

महराजगंज। मंगलवार का दिन भगवान श्री हनुमान जी की उपासना के लिए बहुत ही शुभ और उत्तम माना जाता है। मंगलवार के दिन अगर भगवान श्री हनुमान जी की विधिवत पूजा और उपासना की जाए तो जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं क्योंकि बजरंगबली का एक नाम संकट मोचन भी है। यह सभी तरह के कष्ट को दूर करते हैं। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुनीता कन्नौजिया ने नगर के सक्सेना तिराहे पर मंगलवार को हनुमान जी की पूजा अर्चना कर महा प्रसाद कार्यक्रम का शुभारंभ करने के उपरांत कही। उन्होंने अपने हाथों से लोगो को प्रसाद वितरित करते हुए कहा कि हनुमान जी को संकट मोचक के नाम से भी जाना जाता है। हनुमान जी की पूजा करने से और इनके नाम का जाप करने से सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है और जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।मंगलवार के दिन संकट मोचन श्री हनुमान जी का जन्म हुआ था।

ऐसे में मान्यता है कि जो भी व्यक्ति मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा और उपासना करते है उन्हें बहुत जल्दी संकटों से मुक्ति मिलती है।सनातन धर्म में मंगलवार का दिन संकट मोचन हनुमान जी को समर्पित है। मंगलवार के दिन विशेषकर हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन पूरी विधि-विधान के साथ पूजा करने से हनुमान जी की कृपा बनी रहती है।इस अवसर पर सृष्टि निगम, सौम्या कन्नौजिया, राम नारायण निगम, संजीव शुक्ला, राकेश अग्रहरी, अजय पटेल, वीरेंद्र लोहिया,सत्य नारायण गुप्ता, दया शंकर रौनियार, शिव पटवा, राजू पंडित ,गौरव तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.