ट्रक चालक ने सिपाही को मारी टक्कर सिपाही ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर

0

ट्रक चालक ने सिपाही को मारी टक्कर सिपाही ट्रामा सेन्टर लखनऊ रिफर

रिपोर्ट रतन प्रकाश तिवारी

सुशील शुक्ला मछरेहटा /सीतापुर।

थाना मछरेहटा क्षेत्र के कल्ली रोड ग्वाली पुल से चांदपुर सुपाई सूरज पुर जाने वाले मार्ग पर सामने से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर सामने से सिपाही को जिससे मौके पर थाना मछरेहटा का सिपाही तेजवीर यादव गंभीर अवस्था में घायल हो गया सिपाही लखनऊ रिफर ट्रक चालक फरार ट्रक पुलिस के कब्जे में।
बताते चलें थाना मछरेहटा आरक्षी तेजवीर सिंह यादव किसी शिकायत की जांच को लेकर अपनी अपाचे मोटर साइकिल से थाना मछरेहटा से सूरजपुर जा रहा था उधर से आ रही ट्रक संख्या यूपी 34 टी 0018 अनियंत्रित तरीके से तेज आ रही आरक्षी तेजवीर यादव की मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी जिसे पड़ोसी पहुंचे किसान लोगों ने ट्रक चालक को रोक लिया और आरक्षी की गंभीर हालत देखकर थाना मछरेहटा को सूचना दी आनन-फानन में थाना मछरेहटा का काफी फोर्स मौके पर पहुंचा आरक्षी सिपाही को सीएचसी मछरेहटा लाए हालत नाजुक देखकर सीएचसी अधीक्षक डॉ कमलेश कुमार ने तुरंत आरक्षी को ट्रामा सेन्टर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया इस्पेक्टर मछरेहटा राम राघव सिंह आरक्षी की नाजुक हालत देखकर ट्रामा सेंटर मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रिफर करा कर तत्काल आरक्षी को थाना इंस्पेक्टर राम राघव सिंह एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर मेडिकल कॉलेज लखनऊ ले गए जहां पर आरक्षी की जांच चिकित्सा शुरू हो चुकी है आरक्षी के कान और नाक से ब्लड बह रहा था सूचना मिलने तक आरक्षी की हालत गंभीर बनी हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *