पन्ना /पवई
शराबियों से परेशान कुआंताल मेला के दुकानदारों ने सौंपा ज्ञापन

0

पन्ना /पवई
शराबियों से परेशान कुआंताल मेला के दुकानदारों ने सौंपा ज्ञापन
कुआंताल बनौली – बुंदेलखंड के ऐतिहासिक कुआं ताल मेले की शुरुआत शुक्रवार को हो गई. और बड़े शर्म की बात है की मेला स्थान पर भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी का डेरा रहने के बावजूद विधायक महोदय मेला की सुरक्षा व्यवस्था नहीं करवा पा रहे हैं, मेला प्रारंभ होने के पूर्व ही मेला की सुरक्षा व्यवस्थाओं की स्थानीय दुकानदारों ने पोल खोल दी.दुकानदारों ने मेला दंडाधिकारी महोदय के नाम पर दिए आवेदन के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई कि मेला में कुछ असामाजिक तत्व शराब पीकर उत्पात मचाते हैं. झूला सर्कस सहित मेला के बाहरी छोर में स्थित दुकानदार उनसे खासे परेशान हैं. रामनवमी में जवारे विसर्जन के समय भी कई जगह शराबियों ने दारू पीकर जमकर हुड़दंग मचाई. मेला में 20 सालों से भोजनालय की दुकान लाने वाले चेनू राम चौरसिया बताते हैं, कि मेला सहित बनौली गांव में शराब की बिक्री के लिए कोई अधिकृत ठेका नहीं है, पर आसपास भयंकर शराब की बिक्री हो रही है. गुरुवार रात शराबियों द्वारा लड़ाई झगड़ा करते ऐसे ही असामाजिक तत्वों का वीडियो भी दुकानदारों ने मेला प्रबंधन समिति को सौंप कर कार्रवाई की मांग की है. सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों में लगता है मजनुओं का जमावड़ामेला के बीचो बीच सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों में महिलाएं खरीदारी करती हैं. यहां जितनी तादाद महिलाओं की होती है उनसे कहीं ज्यादा तादाद आवारा गर्दों की होती है. कई बार यहां भी वाद विवाद की स्थिति बनती है. पुलिस को चाहिए कि सादा वर्दी में महिला पुलिस कर्मियों को तैनात कर ऐसे आवारा गर्दों पर निगरानी रखकर करवाई की जाए!
ज्ञापन की कॉपी संलग्न है👇
चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव टीवी एवं प्रतीक चिन्ह समाचार पत्र पन्ना पवई से पं,ज्ञान प्रकाश तिवारी( बाबा)की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *