त्रिकालदर्शी संत गुरुशरण जी महाराज ने दिया सभी पर्चा वाले संतो को चैलेंज

त्रिकालदर्शी संत गुरुशरण जी महाराज ने दिया सभी पर्चा वाले संतो को चैलेंज
सही जवाब देने बालों को 11 लाख और मुकुट से किया जाएगा सम्मानित
सभी परचाधारी संतो को प्रतियोगिता में सामिल होने का खुला चैलेंज
मध्यप्रदेश के दतिया जिला स्तिथ पंडोखर सरकार धाम के महंत श्री गुरुशरण जी महाराज ने सभी पर्चा बनाने वाले संतो को एक खुला चैलेंज दिया है उन्होंने कहा कि इस प्रकार से जनता भ्रमित होती है और आजकल पर्चा बनाने का चलन सा निकल आया है जिससे में चाहता हू कि सभी पर्चा बनाने वाले संतो को एक मंच पर उपस्थित होकर अपने अपने पर्ची के मध्य से जवाब देने पड़ेंगे जो 10 में से 7 प्रस्नो के उत्तर देता है उसे मेरे द्वारा एक मुकुट और 11 लाख से सम्मानित किया जाएगा और जो जवाब नही दे पाएगा उसे हाइलाइट कर जनता के सामने पेश किया जाएगा । समाज में आजकल पर्चा वाले ज्यादा बाबा देखे जा रहे है अतः मेरे द्वारा शीघ्र ही यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी महाराज जी के द्वारा इस आयोजन का समर्थन करते हुए जगतगुरू महामंडलेश्वर श्री अतुलेशानंद्द जी महाराज ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता होनी ही चाहिए ताकि जो जनता को धर्म की आड़ में ठग रहा उनसे बचाया जा सके उन्होंने कहा की में इस प्रतियोगिता में उपस्थित रहूंगा और यह प्रतियोगिता जरूर होना चाहिए तथा उन्होंने ने अखाड़े के संतो के साथ सामिल होने की बात कही
अब देखने की बात है कि क्या विश्व के सभी परचधारी संत इस चैलेंज को स्वीकार कर इस प्रतियोगिता में सामिल होते हैं कि नही , वैसे यह होना जरूरी है क्योंकि जनता के साथ धोका करने वाले सामने आ सके और सच और झूठ की पहचान हो सके
विशेष संवाददाता अनुरुद्ध मि