मोहडिया ग्राम में सांभर के शिकार पर आदिवासियों को किया जा रहा शंका के आधार पर प्रताडित

0

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री विष्णु दत्त शर्मा जी के संसदीय क्षेत्र, पवई में आदिवासी भाइयों के साथ वन विभाग और पुलिस विभाग ने की बदसलूकी ! आदिवासी पुरुष, महिलाओं, बच्चों के ऊपर बरसाए डंडे, मौके पर एसडीओपी पवई सौरभ रत्नाकर रहे मौजूद l फिर भी उन्होंने अपने पुलिस स्टाफ और वन विभाग को यह नहीं रोका की महिलाओं और आदिवासी भाइयों के साथ इस प्रकार की बदसलूकी ना करें l पवई थाना प्रभारी सहित पुलिस बल और वन विभाग के अधिकारियों ने जिस तरह से आदिवासी भाइयों के साथ मारपीट की यह बहुत ही शर्म की बात है। घटना कल दोपहर 2 के करीब एसडीओ एसडीओपी कार्यालय पवई के सामने पशु चिकित्सालय परिसर की है जहां पर मौके पर खुद एसडीओपी पुलिस पवई सौरभ रत्नाकर मौजूद थे बावजूद इसके आदिवासी पुरुष महिलाओं बच्चों के साथ की गई मारपीट जो की लोकतंत्र में शर्मसार कर देने वाली घटना है l आदिवासी भाइयों ने बताया की करीब 10 दिन पहले हमारे ग्राम मोहडिया में एक सांभर की मौत हो गई थी जिसके शिकार के शक के आधार पर हमको वन विभाग पवई के कर्मचारी पवई लाए और पुलिस बल के साथ मिलकर हमारे साथ मारपीट की गई, सवाल यह है कि बिना जांच पड़ताल के आदिवासी महिलाओं के साथ इस तरह का बर्ताव पवई एसडीओपी की मौजूदगी में कहां का न्याय है ? क्या यही बीजेपी का असली आदिवासी प्रेम ! जहां एक ओर सूबे के मुखिया आदिवासी भाइयों के पैर धो रहे हैं वहीं पन्ना जिले के पवई में पुलिस और वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी आदिवासी पुरुष महिलाओं को लाठी, डंडों, लात घूसें मारकर धो रहे है, ऐसे बेरहम एसडीओपी पुलिस सौरभ रत्नाकर सहित, वन विभाग और पुलिसकर्मियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना हो l
मीडिया के माध्यम से आदिवासी दलित क्रांति सेना इकाई- पन्ना मांग करती है उच्च स्तरीय टीम गठित कर जांच कराई जाए दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए आदिवासियों को अभिलंब न्याय मिले।
पन्ना संतराम पटेल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *