आदिवासी कल्दा क्षेत्र पहाड़ चल रहा स्वरोजगार की राह पर
आदिवासी कल्दा क्षेत्र पहाड़ चल रहा स्वरोजगार की राह पर
पन्ना जिले का सुदूर आदिवासी क्षेत्र कल्दा पहाड़ मे निवासरत आदिवासी परिवारों को मुर्गी पालन गतिविधि से जोड़े जाने हेतु जिला कटनी मे क्षेत्र भ्रमण कराया गया जिसमें मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना द्वारा गरीब आदिवासी भूमिया परिवारों की आय बढ़ाने के लिए मुर्गी पालन योजना से जोड़े जाने हेतु आजीविका मिशन को निर्देशित किया गया है इसी कड़ी मे कल्दा, घुटेही, मोहलीधरमपुरा, श्यामगिरी पंचायत के आदिवासी परिवारों के साथ साथ सरपंच सचिव को कटनी जिले के ढीमरखेड़ा ब्लॉक के कोठी ग्राम का भ्रमण कराया गया भ्रमण का निर्देशन जिला प्रबंधक कृषि सुशील शर्मा आजीविका मिशन पन्ना द्वारा किया गया विकासखंड प्रबंधक पवई दिनकर गर्ग, विकासखंड प्रबंधक शाहनगर पुष्पेंद्र सिंह परमार, सहायक विकासखंड प्रबंधक पवई प्रताप सिंह बागरी के साथ अनिल सक्सेना सचिव कल्दा, रावेन्द्र अहिरवार सचिव घुटेही, केदार यादव सचिव श्यामगिरी, होशियार सिंह सरपंच घुटेही सत्यभान सिंह सरपंच श्यामगिरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं की मौजूदगी रही
वाइट, ग्रामीण महिला फिल्म वीडियो👇
चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव टीवी एवं प्रतीक चिन्ह समाचार पत्र पन्ना पवई से जिला संवाददाता पं,ज्ञान प्रकाश तिवारी(बाबा) की रिपोर्ट✍️ पन्ना जिले एवं जिला पंचायत जनपद पंचायतों ग्रामीण क्षेत्रों की निष्पक्ष का खबरों एवं