आदिवासी परिवार ने लगाए दबंग आदिवासी परिवार पर प्रताड़ित करने के आरोप
छतरपुर शहर के नए चंद्रपुरा में निवास करने वाले महेश ने सिविल लाइन पहुंचकर कर शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि मेरा पड़ोसी नंदकिशोर आदिवासी ,बाबा आदिवासी ,गुड्डी आदिवासी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि पूर्व में भी उनके द्वारा अपने पुत्र की हत्या के षड्यंत्र में मुझे फंसाया जा सकता था क्योंकि उसका पुत्र विकलांग है तथा वह उसकी हत्या करना चाहता है जिसकी शिकायत मेरे पिता द्वारा करने पर वह कई प्रकार से मुझे वा मेरे परिवार को प्रताड़ित कर रहा है।मेरे द्वारा उन सब की शिकायत श्रीमान कलेक्टर महोदय और सीएम हेल्पलाइन तक में की गई इससे परेशान होकर उक्त आरोपी नंदकिशोर आदिवासी, बाबा आदिवासी, गुड्डी आदिवासी ने मिलकर मुझ पर हमला कर दिया जिसमें महेश आदिवासी पिता बुद्ध सिंह आदिवासी को कुल्हाड़ी से मारा तथा मां बबलुबाई आदिवासी और पिता बुद्ध सिंह की भी पिटाई कर दी। नंदकिशोर आदिवासी अपराधी और बुरी आदतों के कारण दबंग छवि का व्यक्ति है जो मुझे मेरी कॉलोनी के घर से भगाना चाह रहा है। उसके द्वारा मुझे मेरी मां पिता को पूर्व में भी कई झूठे केस में फंसाने की धमकी दे चुका है तथा वह अपराधी किस्म का दबंग व्यक्ति है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा कई जगह किए जाने के बाद उसने आज हम तीनों पर हमला कर दिया जिससे मुझे मेरी मां और मेरी पिता को चोटे आई हैं मेरे द्वारा जब सिविल लाइन में शिकायत की जा रही थी तो उस दौरान नंदकिशोर आदिवासी द्वारा आकर झूठी रिपोर्ट भी मेरे खिलाफ दर्ज कराई गई । जिसमे सिविल लाइन प्रभारी द्वारा उक्त प्रकरण में आरोपी नंदकिशोर आदिवासी बाबा आदिवासी गुड्डी आदिवासी के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस द्वारा 323 294 506 बी भारतीय दंड संहिता 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है फरियादी ने शिकायत करते हुए बताया कि इन लोगों से मुझे झूठे केस में फंसाए जाने तथा मेरे ऊपर प्राणघातक हमले किए जाने का खतरा है जिससे मेरा श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त आरोपियों पर कठोर कार्यवाही की जाए ताकि वह मुझे ओर मेरे परिवार को प्रताड़ित न कर सके
आनुरूद्ध मिश्रा
विशेष संवाददाता सागर संभाग