गोरखपुर चिकित्साधीक्षक डॉ भगवान प्रसाद का हुआ स्थानांतरण
कैम्पियरगंज, गोरखपुर।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैम्पियरगंज- गोरखपुर के अधीक्षक डाक्टर भगवान प्रसाद का स्थानांतरण चर्मरोग विशेषज्ञ के रूप में सदर हास्पिटल गोरखपुर हो गया है। डाक्टर भगवान प्रसाद वर्ष 2012 से अब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैम्पियरगंज में चिकित्साधीक्षक पद पर कार्यरत रहे।
डॉ वी के वर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैम्पियरगंज- गोरखपुर के नये अधीक्षक होगें।जनपद महराजगंज के मूल निवासी डॉ वी के वर्मा ने चिकित्सक के रूप में वर्ष 2010 से मछलीगांव प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से चिकित्साधिकारी के रूप में अपनी चिकित्सा यात्रा का आरंभ किया और वर्ष 2017 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैम्पियरगंज पर चिकित्साधिकारी के रूप में ही कार्यरत रहे। डॉ वी के वर्मा के चिकित्साधीक्षक बनाए जाने पर डा० प्रभात मद्धेशिया, डाक्टर सुरभि श्रीवास्तव, डाक्टर अमर चन्द्र,डाक्टर ओ पी वर्मा,मनोरंजन सिंह, डाक्टर आर पी तिवारी, शैलेंद्र पाठक उमेश चन्द्र तिवारी, अशोक त्रिपाठी, सौरभ जायसवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि गोपाल सिंह, ब्लाक प्रमुख अश्वनी जायसवाल सहित विभिन्न लोगों ने डॉ वर्मा को बधाई दी है।