37 ASP का ट्रांसफर, लखनऊ में तैनात हृदेश कठेरिया नोएडा के ACP बनाए गए

शासन ने बुधवार को 37 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए। लखनऊ में तैनात हृदेश कठेरिया को गौतमबुद्ध कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त की तैनाती दी गई है। इसके अलावा, झांसी में अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर लखनऊ में तैनात किया गया है। सुधीर जयसवाल को जौनपुर से आजमगढ़ भेजा गया है। नेपाल सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण झांसी से अपर पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी बनाया गया है।
