फाइलेरिया बीमारी के उन्मूलन हेतु सामूहिक दवा के सेवन को लेकर कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण!!*

फाइलेरिया बीमारी के उन्मूलन हेतु सामूहिक दवा के सेवन को लेकर कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण!!*
21जनवरी 2023 को एमडीए प्रोग्राम की ट्रेनिंग कार्यकर्ताओं को दी गई इस अवसर पर सिविल सर्जन डा जी एल अहिरवार एवं डी के पटेरिया जेएमआई के द्वारा अर्बन कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी गई इस अवसर पर फायलेरिया बीमारी की गोलियों का सेवन कैसे करना है यह भी बताया गया फायलेरिया हाथीपांव की रोकथाम हेतु दिनांक 10 फरवरी से 22 फरवरी तक 2 वर्ष से ऊपर की समस्त आबादी को आइवरमेविटन डीईसी एवं एलबेंडाजोल की गोलियों का सेवन कराया जाना है गोली मात्रा आयु अनुसार दी जाएगी।।
रिपोर्ट अनुरुद्ध मिश्रा
छतरपुर एमपी

