प्रशिक्षित गोसेवक कृत्रिम गर्भधान कार्यकर्ताओ ने पुर्व अध्यक्ष प्रभात झा को दिया ज्ञापन

प्रशिक्षित गोसेवक कृत्रिम गर्भधान कार्यकर्ताओ ने पुर्व अध्यक्ष प्रभात झा को दिया ज्ञापन
आज दिनांक 27 जुलाई 2023 को कन्नौद, खातेगाव के दोरे पर आये भा.ज.पा के पुर्व प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय प्रभात जी झा को प्रशिक्षित गो-सेवक कृत्रिम गर्भधान कार्यकर्ताओ ने अपनी लम्बित मांग से अवगत कराते हुए कहा की हम पशु चिकित्सा क्षेत्र मै विगत 20 वर्षो से पशुओ का प्राथमिक उपचार टिकाकरण आदि कार्य निशुल्क करते आ रहे है और आज तक किसी भी तरह का कोई मानदेय नही दिया जाता है जबकी मध्यप्रदेश सरकार ने सबकी महापंचायत बुलाकर कुछ न कुछ मानदेय दे रही है तो हम उससे क्यो वंचित है आप से निवेदन है कि मुख्यमन्त्री जी से हमारी महापंचायत बुलाकर मानदेय की बात करे प्रभात झा जी ने भी आश्वासन दिया है की मै जल्द से जल्द मुख्यमन्त्री जी से बात कर आपकी समस्या से अवगत करता हु इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष हरिसिंह बैरावत, प्रदेश कार्यकरणीय सदस्य सुरेन्द्रसिंह झाला,जिला अध्यक्ष नरबतसिह वाडिया,कन्नौद ब्लाक अध्यक्ष गणेश जयसवाल आदि कार्यकर्ताओ ने उपस्थित रहकर ज्ञापन दिया।
