गड़वई ककरबई मार्ग पर बरगांय के पास बालू से भरा ट्रक फंसने से 5 घंटे से आबागमन ठप

गड़वई ककरबई मार्ग पर बरगांय के पास बालू से भरा ट्रक फंसने से 5 घंटे से आबागमन ठप
आपको बता दे तहसील गरौठा के अंतर्गत आने वाले गडबई ककरबई संपर्क मार्ग पर ग्राम बरगॉय के समीप बालू से भरा ओवरलोड ट्रक के फस जाने से करीब 5 घंटे से आवागमन बाधित है आपको बताते चलें यह मार्ग ककरवई सिया खरका सहित अन्य कई गांवों को गुरसराय तथा ब्लॉक कार्यालय बामोर को जोड़ता है आयदिन इस सड़क पर कई ओवरलोड वाहन फंसे रहते हैं जिससे आस पास के गाँव के लोगो को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
देखना है कि शासन प्रशासन उक्त ओवरलोड वाहनों पर कब तक कार्यवाही करता है