व्यापारी स्वाभिमान यात्रा का व्यापिरयों ने किया भव्य स्वागत

0

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के गठन के 50 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश भर में निकलने वाली व्यापारी स्वाभिमान यात्रा अपने 16 वें पड़ाव पर महोबा जनपद पहुंची जहां पर स्थानीय व्यापारियों ने भव्य स्वागत किया। व्यापार मण्डल की नगर इकाई के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में व्यापार मण्डल की इकाई ने अपने कस्बे की सीमा पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद व्यापारियों के साथ स्वाभिमान रैली का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष मुकुन्द मिश्रा’ महामन्त्री दिलीप सेठ’ जीतेन्द्र सोनी का फूल मालाओं से स्वागत किया। यात्रा कुलपहाड़ से चरखारी पहुंची जहां पर के पचराहा’ मण्डी तिराहा से होते हुए मैन बाजार से से गुजरने जगह जगह व्यापारियों ने व्यापारी नेताओं का फूल मालाओं से स्वागत किया। व्यापारी स्वाभिमान यात्रा में व्यापारी नेता कस्बा के बाजार में व्यापारियों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए। यात्रा के बस स्टेशन पहुंचने पर आंशिक रूप से आयोजित सभा में व्यापारी नेता तथा प्रदेश अध्यक्ष मुकुन्द मिश्रा ने कहा कि यह यात्रा व्यापारियों की एकता की प्रतीक है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हित में कार्य करने वाले संगठन की मजबूजी व्यापारियों में निहित है तथा चरखारी में व्यापार मण्डल एक संगठित तथा अनुशासित मण्डल है। नगर अध्यक्ष आननन्द स्वरूप दमेले ने व्यापारियों की समस्याएं प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष रखते हुए कहा कि हमारा मण्डल उद्योगों तथा छोटे व्यापारियों के हित में कार्य करती है लेकिन सरकार बड़े उद्योगों की बात तो सुनती लेकिन छोटे दुकानदारों’ फुटकर व्यापारियों की सुनवाई नहीं हो पाती हैं उन्होने कहा कि रिटेलर संगठन हमारे संगठन के नींव के पत्थर हैं इनकी समस्याओं के निदान में और अधिक सतर्कता से कार्य होना चाहिए। सभा को जिलाध्यक्ष भागीरथ नगायच ने भी संबोधित किया। सभा तथा यात्रा के दौरान विनोद पुरवार’ युवराज सिंह’ सुनील पाण्डेय’ कैलाश ताम्रकार’ अनलि सोनी’ न्यामत सौदागर’ आलोक खरे सहित व्यापारी मौजूद रहे।।

रिपोर्ट-प्रदीप पंसारी
ब्यूरो हेड – महोबा

https://youtu.be/MRKTwWGHNd4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed