आज जनसुनवाई मैं सरानी गांव के युवक सुरेंद्र सिंह तोमर ने डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश की!

0
https://youtu.be/_-F4X1Jz4Ow

छतरपुर
आज जनसुनवाई मैं सरानी गांव के युवक सुरेंद्र सिंह तोमर ने डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश की!

मामला जनसुनवाई का है जहां पर सरानी गांव के सुरेंद्र सिंह तोमर नाम के व्यक्ति जनसुनवाई में अपनी जामिनी विवाद के मामले को लेकर आया था और कहा कि अरविंद सिंह डांगी द्वारा मेरे ऊपर दो फर्जी केस लगे गए हैं लेकिन जनसुनवाई में उसकी समस्याओं का निराकरण न होने के करण वहीं पर उस्ने तेल डालकर आग लगाने की कोशीस की सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविन्द सिंह दांगी ने मौके पर आकर सुरेंद्र सिंह तोमर को आग लगाने से रोका व गिरफ्तार करके कोतवाली ले गए कोतवाली ले जाने के बाद मंजू नेता ने थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी पर लगाये आरोप क्या कहा सुनिए !

ब्यूरो प्रमुख मुकेश गौतम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *