आज देवास में साईं जी द्वार पर पुतला दहन
आज देवास में साईं जी द्वार पर पुतला दहन
आज देवास में सयाजी द्वार पर
जिलाध्यक्ष राजीव जी खंडेलवाल के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का पुतला जलाया गया।
ज्ञात हो कि गत दिवस सिंह द्वारा रानी कमलापति पर तथाकथित विवादित बयान दिया गया।
इस अवसर पर जिलामहामंत्री पोपेंद्र सिंह जी बग्गा,मनीष जी सोलंकी,राजेश जी यादव,संजय जी दायमा सहित पदाधिकारी गण कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे। चाणक न्यूज़ संवाददाता गणेश जयसवाल कन्नौद देवास
