आज कस्बा गरौठा में विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई
आज कस्बा गरौठा में विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई आपको बताते चलें की गरौठा शिव आश्रम से बुंदेलखंड की गंगा कहे जाने वाली बेतवा नदी हिरण्यकश्यप की नगरी एरच से जल भरकर सैकड़ों की संख्या में कांवरिया डीजे पर थिरकते हुए गरौठा नगर में पहुंचे जिसकी अगुवाई नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार मिश्रा ने की वही फायर बिग्रेड गाड़ी के द्वारा पानी की बरसात की गई क्योंकि कावड़ियों को धूप से दिक्कत ना हो वही नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा सभी कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई जगह जगह कावड़ियों का स्वागत किया गया गरौठा लाखेरी तट पर पहुंचकर शिव आश्रम पर भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया इस मौके पर ओम प्रकाश मिश्रा एडवोकेट शिवनारायण शर्मा अनिल सोनी राम मोहन दुबे बाला दिन राठौर अनिल रिछारिया संतोष गिड़ा रामसेवक पाठक विद्या प्रसाद गुप्ता हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे