आज 108 जान के लिए दुश्मन बन गई है।
सागर में जहां 108 जान बचाने के लिए काम आती है वही आज 108 जान के लिए दुश्मन बन गई है। पूरा मामला यह है कि सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का जिसमें 108 एंबुलेंस द्वारा नया ड्राइवर को 108 एंबुलेंस देना पड़ा महंगा। इस ड्राइवर द्वारा करीब 6 7 गाड़ियों पर अपनी एंबुलेंस चढ़ा दी। आसपास खड़े लोगों को अपनी दौड़ कर जान बचाई। अब प्रश्न यह उठता है कि इस प्रकार नए ड्राइवर 108 के ड्राइवरों को काम सौंपा जाएगा तो आमजन क्या करेगी। सुशील द्विवेदी जिला ब्यूरो सागर

