कबरई में प्रभारी निरीक्षक द्वारा पुलिस बल के साथ निकाली गई तिरंगा यात्रा

आज दिनांक 15/08/023 मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के 77 वीं वर्षगांठ पर प्रभारी निरीक्षक कबरई के नेतृत्व में समस्त पुलिस बल के साथ निकाली गई तिरंगा यात्रा जो कि थाना कबरई से लेकर मेन बाजार से होते हुए छंगा तिराहा से मनीषा पैलेस और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक से वापस आते हुए छंगा तिराहा पर रैली को रोककर सभी पुलिस कर्मियों द्वारा राष्ट्रगान संबोधित किया गया और तिरंगा यात्रा का समापन किया।
इसमें थाना प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर राकेश कुमार रॉय, एसआई हरि कुमार सिंह, एवं थाने के समस्त स्टाफ मौके से मौजूद रहे।