तिजारा मेरे दिल में हमेशा रहेगा विशाल जनसभा में उमड़ी भीड़ को देख मुख्यमंत्री हुए गदगद

तिजारा मेरे दिल में हमेशा रहेगा विशाल जनसभा में उमड़ी भीड़ को देख मुख्यमंत्री हुए गदगद। टपूकड़ा। चिर प्रतिक्षित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का टपूकड़ा दौरा आखिर आज हो ही गया और तेज गर्मी के बीच लंबे समय से स्थानीय जनता जिस घोषणा की इंतजार में उत्सुकता से मुख्यमंत्री का भाषण सुनने के लिए बैठी थी भाषण सुनने के बाद अपने आप को ठगा महसूस करने लगी। सभी को आशा थी कि मुख्यमंत्री भिवाड़ी टपूकड़ा को जिला घोषित करेंगे या कोई बीच का रास्ता निकालेंगे। यही मांग मंच से स्थानीय विधायक द्वारा भी रखी गई लेकिन तिजारा मेरे दिल में हमेशा रहेगा कहकर मुख्यमंत्री ने लोगों की आशाओं पर पानी फेर दिया।मुख्यमंत्री ने भिवाड़ी,टपूकड़ा व तिजारा में 37.2 करोड़ की योजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन किया।दोपहर करीब 2 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मुख्यमंत्री टपूकड़ा पहुंचे।उनके साथ शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला व पूर्व चिकित्सा मंत्री नवाब दुरु मियां, ए आई सी सी सचिव भंवर जितेंद्र सिंह भी आए।मंच पर पहुंचते ही शांति के प्रतीक गुब्बारे हवा में उड़ाए व हाथ हिला जनता का अभिवादन स्वीकार किया।उनकी केबिनेट के मंत्री सुभाष गर्ग,वाजिब अली,भजन लाल जाट,टपूकड़ा चेयरमैन विजयलक्ष्मी रमेश चंद गर्ग,भिवाड़ी नगर परिषद अध्यक्ष शीशराम तवर तिजारा नगर पालिका अध्यक्ष झब्बू राम सैनी ब्लॉक अध्यक्ष अख्तर हुसैन,असगर दीनमोहमद आदि ने 51किलो की पुष्प माला से सी एम का स्वागत किया।मुख्यमंत्री ने मंहगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया व लाभार्थियों को गारंटी कार्ड देकर योजनाओं के बारे में लोगों के विचार जाने।
कमल शर्मा ब्योरो हैड चाणक्य न्यूज इंडिया अलवर