तिजारा निशुल्क इवनिंग पाठशाला शाखा संचालक

हरकेश कल्याण ने बताया कि आज 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर CEWS निशुल्क सायकालीन पाठशाला कच्ची बस्ती तिजारा में “मेरी माटी मेरा देश” के अंतर्गत 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का सुभारम्भ पटवारी विजय मेघवाल, अमित कानुका , अध्यापक विनोद , हनुमान सिंह फौजी ने ध्वज फहराकर किया। कार्यक्रम में नन्हे- मुन्ने बच्चों ने राष्ट्रीय गीत एवं डांस वह कविताएं सुनाकर समा बांध दिया। इस मौके पर हनुमान सिंह फौजी हुकमचंद सतीश एव कच्ची बस्ती से सभी सम्माननीय माता बहने एवं बुजुर्ग नौजवान साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक पाठशाला शाखा संचालक हरकेश कल्याण पाठशाला अध्यापिका सुषमा मेघवाल किया