तिजारा दूदाधारी हनुमान जी महाराज का श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य रथ यात्रा एवं मेले का आयोजनतिजारा

तिजारा सार्वजनिक बगीची श्री
दूदाधारी हनुमान जी महाराज का श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य रथ यात्रा एवं मेले का आयोजन बडे धूम धाम से किया गया इस मौके पर तिजारा नगर पालिका अध्यक्ष झब्बू राम सैनी प्रधान रतन सैनी ने हरी झण्डी दिखाकर रथ यात्रा को नगर परिक्रमा के लिए रवाना किया इस अवसर पर वाईस चेयरमैन हरिश सांवरिया भाजपा नेता चन्द्र शेखर यादव प्रजापत समाज अध्यक्ष सतपाल प्रजापत पूर्व वाईस चेयरमैन बने सिंह बिधूडी एडवोकेट विनोद यादव विष्णु दत्त शर्मा एडवोकेट विवेक शर्मा दया राम बिदूडी सुरेन्द्र पडित गोविन्द शर्मा पुष्कर सैनी राजेश शर्मा बच्चू सैनी रवि शर्मा अमित सोनी रवि सैनी अमित सैनी रंमाक शर्मा हरि ओम सैनी निखिल सैनी सन्नी सिन्धी अभय सिंह सैनी बने सिंह सैनी सुभाष सैनी संजय भगत महेन्द्र सैनी मन्दिर जी मे भण्डारा व ठण्डाई सेवा प्रदान की बगीची अध्यक्ष नागेन्द्र सैनी उपाध्यक्ष गोरधन सैनी सचिव मनीष शर्मा कोषाध्यक्ष राजेश कौशिक उप सचिव शिवदत्त सिन्धी द्वारा सभी अतिथियो व सेवादारो को दुपटा व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया मन्दिर परिसर को रंगीन लाईट एवं विशेष फूलो से सजाया गया व सभी भक्तो द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया मंच संचालन सुंधाशु गौतम ने किया कमल शर्मा ब्योरो हैड चाणक्य न्यूज इंडिया अलवर