एक दिन की बारिश से तिजारा शहर हुआ जलमग्न
तिजारा शहर हुआ जलमग्न नगर पालिका तिजारा की व्यवस्थाओं की खुली पोल तिजारा एक दिन की बारिश से तिजारा शहर हुआ जलमग्न हो गया तिजारा की सड़कों में हो रहे गड्ढे मैं पानी भरने लगा है दो पहिया वाहन चालक एवं पैदल राहगीर कब गड्ढे में गिर जाए कोई पता नहीं एक तरफ तिजारा नगरपालिका शहर को सौंदर्य करण का दावा करती है दूसरी तरफ सड़कों की स्थिति दयनीय है नगर पालिका तिजारा विकास के बड़े-बड़े दावे करती है और शहर के पानी निकास की व्यवस्था पर फेलियर साबित हो रही है