भिलाई में टिफिन पार्टी में बैठक

आज विधानसभा क्षेत्र के कन्नौद मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ लोकप्रिय लड़ने विधायक आशीष जी शर्मा देवेंद्र जी राजपुत विस्तारक मंडल अध्यक्ष विजय जी गुर्जर जिला सहकारिता प्रकोष्ठ रविंद्र सिंह सेंधव मंडल महामंत्री सुनील जी कर्मा सांसद प्रतिनिधि महेश जी परमार राजेंद्र जी सेंधव कचरूलालजी वर्मा रामलाल जी शर्मा ग्राम भिलाई में टिफिन पार्टी में बैठक कर कार्यकर्ताओं के घर से लाए गए टिफिन के भोजन का आनंद लिया एवं सकारात्मक चर्चा की।
जय भाजपा विजय भाजपा 🚩
