जिंदा ही बेटी को नाले में फेंका

0

झांसी में एक मां ने अपनी दो माह की बेटी को इसलिए मार डाला कि क्योंकि वह बेटी नहीं चाहती थी। बेटी हुई तो परेशान रहने लगी और मौका लगते ही उसने बेटी को नाले में जिंदा फेंककर हत्या कर दी।
घटना 15 जनवरी की है। पूंछ के नई बस्ती मोहल्ला निवासी नसरुद्दीन की 2 माह की बेटी रिया उर्फ बिट्‌टो घर से अचानक लापता हो गई। पिता दुकान पर काम करने गए थे। तब मां रिजवाना ने पुलिस को बताया था कि मेरे दो बच्चे हैं। रिया और एक साल का बेटा रियाज। दोनों की मालिस करके उन्हें बिस्तर पर लिटा दिया। फिर मैं शौच के लिए घर के बगल में नाले के पास चली गई। 10 मिनट बाद लौटकर आई तो बेटी नहीं थी। यह भी कहा कि जब शौच के लिए गई तो कमरे में बिल्ली भी थी। लौटी तो बिल्ली भी नहीं मिली। लगता है कि बेटी को वही बिल्ली उठाकर ले गई।
जिंदा ही बेटी को नाले में फेंका
चूंकि घर के पीछे जंगल था। पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ बच्ची की तलाश की। अगले दिन 16 जनवरी को जिस नाले के पास मां शौच के लिए गई थी, उसी नाले में बच्ची की लाश बरामद हुई। पुलिस को परिजनों पर ही शक हुआ। पुलिस ने एक-एक करके परिजनों से पूछताछ शुरू की। इससे मां रिजवाना डर गई। रिजवाना ने अपनी बहन शकीला को बताया कि मैंने ही अपनी बेटी जिंदा नाले में फेंका था। मुझे बचा लो, मुझसे गलती हो गई। पुलिस ने रिजवाना को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि नसरुद्दीन से उसकी दूसरी शादी थी। वह लड़की नहीं चाहती थी, दो माह पहले बेटी हुई तो मन उदास हो गया। बेटी का पालन नहीं कर पा रही थी। मानसिक परेशान होकर बेटी की हत्या की है।

https://youtu.be/uQlV3PbRTKE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed