मोटरसाइकल सवार तीन युवक विद्युत पोल से टकराकर एक की मौत दो घायल

बालाघाट जिले की तहसील लांजी मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूरी सांवरी खुर्द के पास भिलाई रोड में मोटरसाइकल सवार तीन युवक लाजी से रिसेवाड़ा की ओर अपनी मोटरसाइकल से जा रहे थे किंतु मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराई जिससे घटना स्थल पर एक युवक की मौत हो गई तथा दो युवक गंभीर रूप से घायल हुआ तीनों युवकों को एंबुलेंस की सहायता से सिविल हॉस्पिटल लांजी पहुंचाया गया मोटरसाइकिल क्रमांक MP– 50 –ZA5037 पर तीनों युवक सवार थे