नये वैगन ट्रिपरल में ट्रायल के दौरान वैगन के तीन चक्के अलग

रायबरेली-एनटीपीसी प्लांट परिसर में नये वैगन ट्रिपरल में ट्रायल के दौरान वैगन के तीन चक्के अलग हो गये, घटना में फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है, वहीं इस घटना से रेलवे व परियोजना की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई हैं।
बीते दिनों परियोजना के प्लांट परिसर में वैगन ट्रैक से उतर गई थी ,जिसके बाद भी रेलवे व परियोजना के जिम्मेदारों ने सबक नहीं लिया, परियोजना में कोयला पलटने के लिए बनाये गये नये वैगन में शुक्रवार की दोपहर ट्रायल के दौरान एक वैगन से कोयला पलटा जा रहा था, तभी अचानक एक बोगी के तीन चक्के निकलकर बाहर हो गये, गनीमत रही उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था बड़ी घटना घटित हो सकती थी। वही जब इस बाबत एनटीपीसी जनसम्पर्क अधिकारी कोमाल शर्मा से बात करनी चाही तो उन्होने फोन उठाना भी गवारा नही समझा।