कुश्ती प्रतियोगिता में कन्नोद की तीन छात्राओं का हुआ राज्यस्तरीय चयन
कुश्ती प्रतियोगिता में कन्नोद की तीन छात्राओं का हुआ राज्यस्तरीय चयन
कन्नौद । 67वीं शालेय संभाग स्तरीय फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता दिनांक 09.09.2023 को क्षीर सागर स्टेडियम उज्जैन में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में 7 जिलों से लगभग 150 पहलवान छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें शासकीय कन्या उमावि कन्नौद की निम्नांकित छात्राओं ने जिले का प्रतिनिधित्व संभाग स्तर पर किया । 1.59 किलो वर्ग में कु. आरती पिता प्रहलाद, कक्षा 11 वीं 257 किलो वर्ग में कु. नंदनी पिता अजबसिंह धुर्वे, कक्षा 10 वीं 3. 46 किलो वर्ग में कु. शिवानी पिता कमलसिंह धाकड, कक्षा 11 वीं, उपरोक्त 3 छात्राओं ने गोल्ड मेडल जीतकर शासकीय कन्या उमावि कन्नौद के साथ-साथ देवास जिले तथा संभाग उज्जैन का नाम रौशन कर 15 19 सितंबर 2023 तक आयोजित होनेवाली राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में म.प्र. के विदिशा जिले के शमशावाद में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगी। कन्नौद शिक्षा जगत के इतिहास में यह पहली बार है जब छात्राऐं महिला पहलवान राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में सहभागिता कर रही है। छात्राओं की इस उपलब्धि पर क्षेत्रिय विधायक पं. आशीष जी शर्मा, राधेश्याम जाट, विशाल भावसार द्वारा छात्राओं का पुष्पमाला से अभिनंदन किया गया तथा समस्त छात्राओं को कुश्ती ड्रेस हेतु विधायक द्वारा अनुग्रह राशि प्रदान की गई । इस अवसर पर कुश्ती कोच कु. भूमिका बेनीवाल, भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक चंद्रशेखर विश्नोई, खेल शिक्षक रामसुख बेनीवाल का आभार संस्था प्राचार्य रामभरोस परमार द्वारा व्यक्त किया गया।
