पैरोल से फरार इनामी अजयपाल सिंह उर्फ एपी सिंह के सगे
भाई सहित गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

0

रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी

अजयपालसिंह उर्फ एपी सिंह
जोधपुर द्वारा एक
लिखित रिपोर्ट इस आशय की प्रेषित की गई कि दंडित बंदी अजयपालसिंह पुत्र
राजपूत निवासी केलावा कला, पुलिस थाना करवड जिला जोधपुर पूर्व जो
20 दिन के पृथम पैरोल पर गया था, बाद पैरोल उपस्थित नही हुआ। जिसपर प्रकरण संख्या
राजस्थान कारागार दर्ज किया
जाकर अग्रिम अनुंधान व तलाश मुल्जिम शुरू किया गया
भादसं पुलिस थाना महामंदिर जोधपुर में माननीय विशिष्ट न्यायालय एससी
एसटी एक्ट जोधपुर द्वारा आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया
था। उक्त अजयपालसिंह द्वारा फरारी के दौरान जिला सिरोही निवासी एक युवती से शादी की तथा
आहोर जिला जालोर में अपने भाई यशपाल उर्फ रिछपाल उर्फ सेठी व अन्य के साथ मिलकर
महेन्द्रखां की हत्या कर दी। उक्त यशपालसिंह उर्फ रिछपालसिंह उर्फ सेठी पुलिस थाना
आहोर जिला जालौर , पुलिस
थाना आहोर जिला जालौर में भी वांछित है।
घटना देवाराम सउनि मय जाब्ता के साथ केन्द्रिय
कारागृह जोधपुर से बंदी सुरेशसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी दर्री पुलिस थाना गुढा एदला व
अन्य कैदी के साथ जिला पाली में पेशी करवाने के बाद वक्त करीब सवा चार बजे भाटीया चौराहा
पहुंचे व सरकारी वाहन का इन्तजार करने के दौरान अज्ञात मुल्जिमानों द्वारा बंदी सुरेश सिंह की
गोली मारकर हत्या प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू
किया गया। उक्त प्रकरण में मुल्जिम जब्बरसिंह पुत्र श्री जयसिंह जाति राजपूत निवासी मणीहारी
पुलिस थाना गुढा एन्दला पाली व विक्रमसिंह पुत्र श्री सोदानसिंह जाति राजपूत निवासी खुनखुना
जिला नागौर को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया, व अन्य मुल्जिमान की
पहचान व तलाश जारी रखी गई।
कार्यवाही पुलिस
उपरोक्त दोनों घटनाक्रम में प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुए मन् पुलिस उपायुक्त
द्वारा श्री नाजिम अली अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व एवं श्री देरावरसिंह सहायक पुलिस आयुक्त
वृत पूर्व के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। साईबर टीम द्वारा तकनीकी पहलूओं के आधार पर
व अन्य सूचना संकलन से यह स्पष्ट हुआ कि प्रकरण में वांछित अभियुक्तगणों
द्वारा अपने साथियों की मदद से प्रकरण में वांछित इनामी मुल्जिम अजयपालसिंह
उर्फ एपी सिंह की पुलिस अभिरक्षा में भागते रहने में मदद की जा रही है । तथा वर्तमान में इन सभी
के द्वारा एक गैंग बनाकर पृथक पृथक ठिकानों पर रहना ज्ञात हुआ है। जिसपर देरावसिंह
सहायक पुलिस आयुक्त वृत पूर्व के नेतृत्व में सत्यप्रकाश विश्नोई नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना
रातानाडा जोधपुर, भारत रावत, नि.पु. अपराध सहायक, कार्यालय पुलिस उपायुक्त पूर्व के साथ
टीमें बनाकर जिला पाली, जिला उदयपुर के संभावित स्थानों की तलाश व सूचना संकलन करते
हुए गुजरात राज्य के अहमदाबाद, वडोदरा व पंचमहल जिले में लगातार एक सप्ताह तक रैकी की, और मुल्जिमानों की पहचान की। उपरोक्त मुल्जिमानों को दस्तयाब कर गहनता से अनुसंधान किया
गया तो स्पष्ट हुआ कि मुल्जिम कुलदीप चारण व विवेक बागोरिया सुरेशसिंह हत्याकाण्ड षडयन्त्र में
संलिप्त पाये गये। जिसका प्रकरण पुलिस थाना रातानाडा है। इसी प्रकार मुल्जिम
लोकेन्द्रसिंह कुम्पावत, सुरजपालसिंह, यशपालसिंह उर्फ रिछपाल उर्फ सेठी इनामी अपराधी
अजयपालसिंह उर्फ एपी को पुलिस अभिरक्षा से भगाये रखने में संलिप्त है
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) राजस्थान, जयपुर द्वारा
अजयपालसिंह उर्फ एपी की गिरफ्तारी के लिए 50000 रूपये के ईनाम की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *