मूर्ति स्थापना के शुभ अवसर पर चली तीन दिवसीय शिव कथा

बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई शिव बारात सीतापुर के महोली नगर में तुरंत नाथ शिव मंदिर कैथे पुरवा मैं पुरानी शिव प्रतिमाओं को पुरानी शिव परिवार समेत प्रतिमाओं को हटाकर नई शिव परिवार प्रतिमा आस्थापना का आयोजन किया गया जिसमें तीन दिवसीय शिव कथा का आयोजन किया गया व समस्त नगर वासियों के सहयोग व समर्थन से बड़े धूमधाम के साथ शिव बारात निकाली गई जिसमें शामिल सभी श्रद्धालु भक्तों में शिव परिवार व शिव के व्रत देखी अखंड श्रद्धा और भक्ति का लहराया परचम शिव की जय जयकार करते हुए रोड पर चलते श्रद्धालुओं ने दिखाई शिव और शिव परिवार में आस्था सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे श्रद्धालु दिनांक 11 मार्च से 13 मार्च तक चला शिव कथा का पावन प्रभाव दिनांक 12 मार्च को असंख्य श्रद्धालुओं के साथ निकाली गई शिव बारात शिव के जय जय कार से गुंजा नगर दिनांक 13 मार्च 2023 को विशाल भंडारा का किया गया आयोजन जन समुदाय के समर्थन से वाह मंगलमय कार्यक्रम का आयोजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे श्रद्धा मनाया गया बड़े हर्षोल्लास के साथ मूर्ति स्थापना दिवस