पलामू संत जेवियर्स महाविद्यालय, महुआडांड़ में तीन दिवसीय ‘ युवा महोत्स्व’ का शुभारंभ

पलामू झारखंड से अमितेश रंजन की रिपोर्ट
जागरुक युवा से ही एक विकसित समाज का निर्माण संभव – डॉ एम के जोस
आज दिन शुक्रवार को संत जेवियर्स महाविद्यालय, महुआडांड़ में तीन दिवसीय ‘ युवा महोत्स्व’ का शुभारंभ बिशप थिओडर मैस्क्रेन्स, विधायक रामचंद्र सिंह, प्राचार्य फादर डॉ एम के जोस के द्वारा किया गया। युवा महोत्सव में लातेहार, गढ़वा और पलामू के विभिन्न कॉलेजों के हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के शुरूआत में महाविद्यालय छात्रावास के विद्यार्थियों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर फादर मैस्क्रेन्स ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की युवा समाज और देश के भविष्य होते हैं। युवाओं को अपने लक्ष्य को लेकर स्पष्ट और प्रतिबद्ध होना चाहिए साथ ही समय और परिस्थिति के अनुकूल खुद को ढालने की क्षमता विकसित करनी चाहिए। मनिका विधायक राम चंद्र सिंह ने अपने संदेश में कहा की शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति और समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने अपनी भाषा, संस्कृति और अस्मिता के प्रति युवाओं को जागरूक करने की बात कही।
युवा महोत्सव के कॉर्डिनेटर प्राचार्य फादर डॉ एम के जोस ने बताया की इस तरह के अयोजन को करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं के सपनों को आधार देना, नेतृत्व और समन्वय की क्षमता विकसित करना साथ ही अपनी भाषा, संस्कृति, अस्मिता के प्रति जागरूक करते हुए वैश्विक परिदृश्य के अनुरूप उन्हें तैयार करना है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से एसडीओ नीत निखिल सुरीन, धर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो, उप प्राचार्य सिस्टर कैसलिन जुलियट, डॉ. समीर टोप्पो, एसबीआई महुआडांड़ शाखा के मैनेजर वेंसलस लकड़ा, डॉ. राजिप तिर्की, एनएसएस के कोऑर्डिनेटर मैक्सेंशियस कुजूर, प्रो. शशि शेखर और हजारों के संख्या में युवा उपस्थित थे।