महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में तीन दिवसीय सृजन-2023

15 फरवरी से,
छात्राओं के बहुआयामी हुनर से परिचित कराएगी आर्ट एवं डिजाइन प्रदर्शनी
जोधपुर, राजकीय आवासीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में 15 से 17 फरवरी तक छात्राओं द्वारा आर्ट एवं डिजाइन प्रदर्शनी ‘सृजन-2023’ का आयोजन किया जा रहा है।
प्रधानाचार्य डॉ. नितिन राजवंशी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में चारों विभागों (कॉस्ट्यूम डिजाइन एण्ड ड्रैस मेकिंग, टेक्सटाइल डिजाइन (मय फैशन व टेक्सटाइल), इंटीरियर डेकोरेशन एवं कॉमर्शियल आर्ट)की छात्राओं द्वारा बनाए गए रचनात्मक उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।
यह प्रदर्शनी छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिए डिजाइनर व बेहतरीन आर्टिस्ट के रूप में उभरने का मौका प्रदान करेगी। इन तीनों ही दिन प्रदर्शनी अवलोकन का समय प्रातः 10ः30 बजे से अपराह्न 4 बजे तक निर्धारित है। इस समयावधि में आगंतुक इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकेंगे।
प्रदर्शनी की संयोजिका नीतू टाक एवं सह संयोजिका अंजु व्यास ने बताया कि प्रदर्शनी को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी