वाहन चलाते हुए स्टंट करने वालें छात्रों की तीन कारों को एमवी एक्ट के अंतर्गत किया गया सीज
थाना मोहम्मदी क्षेत्र के यूडी पब्लिक स्कूल,मोहम्मदी के इंटरमीडिएट में पढने वाले कुछ छात्रों का स्कूल में हुई फेयरवेल पार्टी के पश्चात कारों से खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए स्टंट करने का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने वायरल वीडियों का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक यातायात पुलिस को वायरल वीडियों को ट्रेस करते हुए विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में जांच के दौरान उक्त प्रकरण थाना मोहम्मदी पर पाये जाने पर प्रभारी निरीक्षक थाना मोहम्मदी मय हमराही उपनिरीक्षक रूद्रप्रकाश पाण्डेय द्वारा वायरल वीडियों में स्टंट करने वाले छात्रों की तीन कारों को एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज करते हुए कुल 48,000 रूपये का शमन शुल्क अधिरोपित किया गया।