नूहखास में रात्रि में दीवाल तोड़कर तीन भैंस चोरी
नूहखास में रात्रि में दीवाल तोड़कर तीन भैंस चोरी 2 दिन में भैंस बरामद ना हुई तो होगा आंदोलन
जलेसर
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव नूहखास मै पोप सिंह बघेल की 3 भैंस चोरी का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि उन्हें गत रात्रि में दीवाल में नकब लगाकर किसान गेंदालाल पुत्र होरी लाल की ₹2 लाख रुपया कीमत की 3 भैंस अज्ञात चोर चोरी कर ले गए प्रातः काल जानकारी होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी पुलिस राघवेंद्र सिंह राठौर ने समझा-बुझाकर मामला शांत किया अति शीघ्र मामले के पर्दाफाश का आश्वासन दिया तब जाकर माने किसान
वही भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष पंकज ठाकुर ने कहा कि क्षेत्राधिकारी पुलिस के द्वारा अतिशीघ्र मामले के पर्दाफाश का आश्वासन दिया है लेकिन किसान एवं यूनियन के पदाधिकारियों के द्वारा उन्हें चेतावनी दी है कि दो दिवस के अंदर मामले का पर्दाफाश ना हुआ तो आंदोलनात्मक कार्यवाही के लिए विवश होना पड़ेगा
जिला अध्यक्ष ने बताया कि इससे पूर्व भी जयपाल सिंह पुत्र रामपाल सिंह की 2 भैंस पोप सिंह बघेल पुत्र वासुदेव की दो बार में 5 भैंस चोरी हो चुकी है हर बार आश्वासन का पिटारा थमाया जाता है लेकिन पटल पर कोई बात नहीं आ रही आश्वासन का पिटारा कब तक झेलते रहेंगे अब होगी आर पार की लड़ाई
इस दौरान कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र जिला अध्यक्ष पंकज ठाकुर पम्मी पंडित पोप सिंह बघेल जयपाल सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे