झांसी टोडी फतेहपुर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में तीन अभियुक्तों घायल

0
https://youtu.be/f8dPCTV0N3M

टोडी फतेहपुर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में तीन अभियुक्तों के घायल हो जाने सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने एवं उनके कब्जे से अवैध असलहा व नगद रुपए एवं सोना – चांदी बरामद होने के संबंध में

सादर अवगत कराना है कि देर रात्रि थाना टोडी फतेहपुर क्षेत्रांतर्गत मुखबिर की सूचना पर डकैती की घटना में चल रहे वांछित अभियुक्तों के संबंध में सूचना मिली जिनमें दो 25-25 हजार रूपए के इनामिया अपराधी भी शामिल थे, जिस पर पुलिस द्वारा टोडी फतेहपुर स्थित बड़वार झील पर चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग के दौरान गुरसराय-टोडी फतेहपुर रोड पर दो बाइक पर चार व्यक्तियों को बाइक पर आते देखा तो उन्हें रोकने का प्रयास किये जाने पर उनके द्वारा फायरिंग किया गया, जिसपर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायर किया। जिनमे चार में से तीन व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस द्वारा चारों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया है जो निम्न हैं :-
1 . राजवीर गुर्जर पुत्र भागीरथ सिंह उम्र 22 नि0 पारसेन थाना बिजौली जनपद ग्वालियर । (इनामिया,घायल)
2 .अरविन्द गुर्जर पुत्र लयकराम गुर्जर उम्र 23 नि0 पारसेन थाना बिजौली जनपद ग्वालियर । (इनामिया,घायल)
3 . सतेंद्र सेन पुत्र अगर सिंह सेन उम्र 27 नि0 कराहिया थाना कराहिया जनपद ग्वालियर । (घायल)
4 . कुलदीप गौड़ पुत्र राजू गौड़ उम्र 19 नि0 पारसेन थाना बिजौली जनपद ग्वालियर । (गिरफ्तार)
उक्त चारों के कब्जे से अवैध असलहा ,नगद रुपए व लगभग 1.5 किलो चांदी, 150 ग्राम सोना बरामद किया है व घायलों को उपचार हेतु सीएचसी मऊरानीपुर भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर , थाना प्रभारी टोडी फतेहपुर, प्रभारी मऊरानीपुर व एसओजी टीम एवं फील्ड यूनिट मौजूद है। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। शांति एवं कानून व्यवस्था संबंधी स्थिति सामान्य है।
सादर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
जनपद झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *